अबोहर में युवक पर तेजधार हथियार से हमला:बहन से छेड़छाड़ करने से रोका तो आरोपियों ने की वारदात

अबोहर के करीब एक सप्ताह पहले सुभाष नगर में लड़की के साथ मोहल्ले के ही युवक ने छेड़छाड़ की तो उसके मौसेरे भाई ने उसका बचाव किया तो युवकों ने हाथापाई कर दी। जब लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने 5 दिनों कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को आरोपियों ने फिर युवक पर हमला करके लहूलुहान कर दियाा। उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचाराधीन करीब 22 वर्षीय विशाल पुत्र कोतवाल ने बताया कि करीब हफता भर पहले मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग मौसेरी बहन को रास्ते में उस समय रोककर छेडछाड की जब वह गली में दुकान पर सामान लेने जा रही थी, जिस पर उसने उक्त युवकों को ऐसा भविश्य में न करने की चेतावनी दी थी और उक्त युवकों ने उस समय हाथापाई की थी। धारदार हथियार से किया हमला इसके बाद उसकी मौसेरी बहन व उन्होंने इसकी शिकायत 17 मार्च को सिटी टू पुलिस को देते हुए हुडदंग युवकों पर कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद 20 मार्च को भी उन्होनें पुलिस को फिर से शिकायत दर्ज करवाई इसके बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज सुबह जब विशाल पुल के निकट निक्कू कैफे के समीप खड़ा था तो 4-5 युवक बाईकों पर सवार होकर आए और विशाल पर कापों से हमला करते हुए उसका सिर फोड दिया। लहूलुहान हालत छोड़कर भागे आरोपी जिससे वह लहूलुहान हालत में सडक पर गिर गया तो हमलावर युवक भाग गए। आसपास के लोगो ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जिन्होंने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि हुडदंगी युवकों पर कार्रवाई न करने से ही उनके हौसले बुलंद हुए हैं। अगर समय रहते पुलिस उन्हें काबू करती तो आज यह हमला न होता। इधर डॉक्टरों के अनुसार विशाल के सिर पर कापों से दो वार होने से उसके सिर पर करीब 12 टांके आए हैं।

Mar 22, 2024 - 15:41
 0  4
अबोहर में युवक पर तेजधार हथियार से हमला:बहन से छेड़छाड़ करने से रोका तो आरोपियों ने की वारदात
अबोहर के करीब एक सप्ताह पहले सुभाष नगर में लड़की के साथ मोहल्ले के ही युवक ने छेड़छाड़ की तो उसके मौसेरे भाई ने उसका बचाव किया तो युवकों ने हाथापाई कर दी। जब लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने 5 दिनों कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को आरोपियों ने फिर युवक पर हमला करके लहूलुहान कर दियाा। उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचाराधीन करीब 22 वर्षीय विशाल पुत्र कोतवाल ने बताया कि करीब हफता भर पहले मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग मौसेरी बहन को रास्ते में उस समय रोककर छेडछाड की जब वह गली में दुकान पर सामान लेने जा रही थी, जिस पर उसने उक्त युवकों को ऐसा भविश्य में न करने की चेतावनी दी थी और उक्त युवकों ने उस समय हाथापाई की थी। धारदार हथियार से किया हमला इसके बाद उसकी मौसेरी बहन व उन्होंने इसकी शिकायत 17 मार्च को सिटी टू पुलिस को देते हुए हुडदंग युवकों पर कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद 20 मार्च को भी उन्होनें पुलिस को फिर से शिकायत दर्ज करवाई इसके बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज सुबह जब विशाल पुल के निकट निक्कू कैफे के समीप खड़ा था तो 4-5 युवक बाईकों पर सवार होकर आए और विशाल पर कापों से हमला करते हुए उसका सिर फोड दिया। लहूलुहान हालत छोड़कर भागे आरोपी जिससे वह लहूलुहान हालत में सडक पर गिर गया तो हमलावर युवक भाग गए। आसपास के लोगो ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जिन्होंने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि हुडदंगी युवकों पर कार्रवाई न करने से ही उनके हौसले बुलंद हुए हैं। अगर समय रहते पुलिस उन्हें काबू करती तो आज यह हमला न होता। इधर डॉक्टरों के अनुसार विशाल के सिर पर कापों से दो वार होने से उसके सिर पर करीब 12 टांके आए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow