इनवेस्ट कराकर हड़पे लाखों रुपए:कम समय में ज्यादा मुनाफा का दिया झांसा, अब पेमेन्ट नहीं कर रहे

नसीराबाद में सात लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर कम समय में अधिक लाभ देने के सब्जबाग दिखाकर लाखों-रुपए इन्वेस्ट करवाकर कईं लोगों की रकम हड़प जाने का मामला सामने आया है। नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने दो महिलाओं की रिपोर्ट पर 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। नसीराबाद की एमईएस कोलोनी निवासी उषा राठौड़ पत्नी सुभाषसिंह राठौड़ और लोधा मोहल्ला निवासी माला पथरिया पत्नी नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी कासिफ मिर्जा, परवेज मिर्जा पुत्र मुराद मिर्जा, शहजादी मिर्जा पत्नी परवेज मिर्जा, अली मिर्जा पुत्र परवेज, आसिफ मिर्जा पुत्र मुराद मिर्जा, अयान मिर्जा पुत्र आशिक मिर्जा और फहजान मिर्जा ने सुनियोजित रुप से षड़यंत्र रचते हुए सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर लक्ष्मी एन्वेस्टमेंट फंड नाम से संस्था बनाई। आरोपियों ने उक्त संस्था में इन्वेस्ट करने पर कम समय में अधिक लाभ देने की बात कही। परिवादी महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने 10 दिसंबर 2023 तक लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट फंड में लोगों से रकम इन्वेस्ट करवाई और छोटी जमा रकम पर लाभ भी देकर लोगों की राशि वापिस भी लौटाई। जिससे उन्हें व अन्य लोगों को आरोपियों पर विश्वास हो गया। इसके बाद आरोपियों ने लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट को बंद कर उसके स्थान पर 11 दिसंबर 2023 को ए वन इन्वेस्टमेंट फंड आरोपी मोहम्मद कासिफ के नाम से बनाया और लोगों को लोक लुभावन स्कीम बताते हुए कम समय में अधिक लाभ देने का झांसा दिया। आरोपियों ने 3999 रुपए 4 सप्ताह तक जमा करवाने पर परिपक्व राशि 2200 रुपए लाभ के साथ 6199 लौटाने, 9999 रुपए के 6 सप्ताह में 15499, 19999 के 8 सप्ताह में 29999 रुपए, 99999 के 13 सप्ताह में 139999 रुपए और 199999 के 16 सप्ताह में 279999 रुपए लौटाने आदि स्कीमों का प्रलोभन देकर सब्जबाग दिखाए। जिस पर कई लोगों ने इनके झांसे में आकर लाखो-करोड़ो रुपए दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक जमा करा दिए। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा उनका और इन्वेस्ट करने वाले अन्य लोगों का भुगतान निर्धारित अवधि के बाद भी नहीं किया जा रहा तथा आरोपियों से संपर्क करने पर वह झूठे झांसे देते हुए टालमटोल कर रहे है और लड़ाई झगड़ा करने पर आमदा हो रहे है। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई अर्जुनलाल के सुपुर्द की गई है।

Mar 23, 2024 - 08:03
 0  6
इनवेस्ट कराकर हड़पे लाखों रुपए:कम समय में ज्यादा मुनाफा का दिया झांसा, अब पेमेन्ट नहीं कर रहे
नसीराबाद में सात लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर कम समय में अधिक लाभ देने के सब्जबाग दिखाकर लाखों-रुपए इन्वेस्ट करवाकर कईं लोगों की रकम हड़प जाने का मामला सामने आया है। नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने दो महिलाओं की रिपोर्ट पर 7 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। नसीराबाद की एमईएस कोलोनी निवासी उषा राठौड़ पत्नी सुभाषसिंह राठौड़ और लोधा मोहल्ला निवासी माला पथरिया पत्नी नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी कासिफ मिर्जा, परवेज मिर्जा पुत्र मुराद मिर्जा, शहजादी मिर्जा पत्नी परवेज मिर्जा, अली मिर्जा पुत्र परवेज, आसिफ मिर्जा पुत्र मुराद मिर्जा, अयान मिर्जा पुत्र आशिक मिर्जा और फहजान मिर्जा ने सुनियोजित रुप से षड़यंत्र रचते हुए सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर लक्ष्मी एन्वेस्टमेंट फंड नाम से संस्था बनाई। आरोपियों ने उक्त संस्था में इन्वेस्ट करने पर कम समय में अधिक लाभ देने की बात कही। परिवादी महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने 10 दिसंबर 2023 तक लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट फंड में लोगों से रकम इन्वेस्ट करवाई और छोटी जमा रकम पर लाभ भी देकर लोगों की राशि वापिस भी लौटाई। जिससे उन्हें व अन्य लोगों को आरोपियों पर विश्वास हो गया। इसके बाद आरोपियों ने लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट को बंद कर उसके स्थान पर 11 दिसंबर 2023 को ए वन इन्वेस्टमेंट फंड आरोपी मोहम्मद कासिफ के नाम से बनाया और लोगों को लोक लुभावन स्कीम बताते हुए कम समय में अधिक लाभ देने का झांसा दिया। आरोपियों ने 3999 रुपए 4 सप्ताह तक जमा करवाने पर परिपक्व राशि 2200 रुपए लाभ के साथ 6199 लौटाने, 9999 रुपए के 6 सप्ताह में 15499, 19999 के 8 सप्ताह में 29999 रुपए, 99999 के 13 सप्ताह में 139999 रुपए और 199999 के 16 सप्ताह में 279999 रुपए लौटाने आदि स्कीमों का प्रलोभन देकर सब्जबाग दिखाए। जिस पर कई लोगों ने इनके झांसे में आकर लाखो-करोड़ो रुपए दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक जमा करा दिए। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा उनका और इन्वेस्ट करने वाले अन्य लोगों का भुगतान निर्धारित अवधि के बाद भी नहीं किया जा रहा तथा आरोपियों से संपर्क करने पर वह झूठे झांसे देते हुए टालमटोल कर रहे है और लड़ाई झगड़ा करने पर आमदा हो रहे है। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई अर्जुनलाल के सुपुर्द की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow