नदी में डूबकर किशोर की हुई मौत:पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में गिर गया था, घर से शौच के लिए निकला था
सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी में 15 वर्षीय छात्र की डूबकर मौत हो गई है। घटना बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया पंचायत के बसौल गांव की है। शुक्रवार की देर शाम नदी किनारे शौच के लिए छात्र गया था। मृत छात्र की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के बथुआरा गांव निवासी 15 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई है। जिसका पैर फिसलने की वजह से हादसा हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ 2 व्यक्ति उसके साथ थे। जो डूबते-डूबते बचे। आसपास मौजूद चरवाहों की नजर लाश पर पड़ी। जिसके बाद जानकारी छात्र के परिजनों को दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकाला गया। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी थानाध्यक्ष सरोज कुमार व पुअनि पंकज कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। हालांकि, परिजन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। मृतक अपने मामा नागेंद्र पटेल के यहां बसौल में ही रहता था। मृतक के माता-पिता की मृत्यु पहले हो चुकी है। उसका पालन पोषण मामा करते थे। मृतक दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था।
What's Your Reaction?