होली त्योहार को लेकर लोगों की आवाजाही शुरू:बसों में रही यात्रियों की भीड़, कई जगहों पर साधनों का अभाव
शहरों में नौकरी और अन्य रोजगार कर रहे लोगों की होली के त्योहार को लेकर शनिवार से आवाजाही बढ़ गई। इसके चलते यहां केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार को यात्रियों की खूब भीड़ रही। भीड़ के चलते बसों में सीट पाने के लिए यात्री मशक्कत करते नजर आए। केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर धौलपुर और जयपुर मार्ग की बसों में विशेष रूप से भीड़ रही। बस स्टैण्ड पर पर्याप्त बसें नहीं होने से यात्रियों को बस के लिए इंतजार भी करना पड़ा। होली के मौके पर लोगों के अपने घरों पर आने और जाने के लिए सुबह से ही आवाजाही शुरू हो गई। ऐसे में निजी और रोडवेज बसों में भीड़ रही। रोडवेज बस स्टैंड पर दोपहर के समय विशेष भीड़ नजर आई। इस दौरान यात्रियों को पहले तो बस में चढ़ने की मशक्कत और फिर सीट पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। साथ ही होली से एक दिन पहले करौली के बाजारों में भी भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोगों ने बाजारों में खरीददारी की। एसपी द्वारा भी शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस दल की तैनाती की गई है।
What's Your Reaction?