हिसार में रोडवेज बस से गिरकर युवक की मौत:ट्रैक्टर ट्राली को क्रॉस करते समय हुई टच; पॉलिटेक्निक की कर रहा था पढ़ाई
हरियाणा के हिसार में न्योली कला गांव के 25 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक रोडवेज बस से हिसार आ रहा था।बस में भीड़ होने के कारण वह बस की पिछली खिड़की पर खड़ा था। इस दौरान रोडवेज बस तुंडी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को क्रॉस करते समय टच हो गई। जिस वजह से अमित सड़क पर जा गिरा गंभीर रूप से घायल अमित को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हादसे में मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया और बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित सिरसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था होली के त्योहार पर वह घर आया हुआ था। होली पर आया हुआ था घर आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई सुमित ने बताया कि वह गांव न्योली कलां का रहने वाला है। वह सुबह गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था वह और गांव का ही लड़का अमित दोनों रोडवेज बस में सवार होकर हिसार आ रहे थे वह बस के अन्दर मे खडा था व अमित बस की पिछली खिडकी मे खडा था बस मे भीड़ थी बस चालक बस को बहुत तेज गति से चला रहा था इलाज के दौरान मौत शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 10.00 AM पर बस नजदीक हाईवे रोड पुल के नजदीक पहुची तो बस के आगे एक ट्रेक्टर ट्राली तुंडी से भरी जा रही थी जो बस चालक ने अपनी बस को तेज रफ्तार से चला कर ट्रेक्टर ट्राली को क्रॉस करने लगा तो बस ट्रेक्टर ट्राली से टच हो गई। जिस कारण अमित बस से नीचे गिर गया जिससे अमित को सिर, गर्दन,छाती कमर,शरीर पर काफी चोटे आई। घायल अमित को प्राइवेट साधन का प्रबन्ध करके सरकारी अस्पताल हिसार दाखिल करवा दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
What's Your Reaction?