जालंधर की महिला से 4.50 लाख की ठगी:कनाडा जाने के लिए किया था संपर्क, नहीं लौटाए पैसे; कंपनी के खिलाफ दर्ज 20 केस
जालंधर में एक महिला को कनाडा भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट ने लाखों रुपए ठग लिए। महिला की शिकायत पर थाना नवी बारादरी पुलिस ने अर्बन एस्टेट के रहने वाले आरोपी सिद्धार्थ कटारिया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बस स्टैंड के पास स्थित वासल मॉल में आरोपी ग्लोबल इंनोवेटिव इमिग्रेशन एंड प्लेसमेंट के नाम से ट्रैवल एजेंसी चलाता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। बारादरी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता प्रियंका ने बताया कि उसने कनाडा जाने के लिए ट्रैवल एजेंट सिद्धार्थ कटारिया से बात की, जिसके लिए सिद्धार्थ ने उससे साढ़े चार लाख रुपए मांगे। जिसके बाद उन्होंने 4.50 लाख रुपए का भुगतान किया। आरोपियों ने न तो वीजा दिया और न ही पैसे लौटाए। जब पैसे वापस मांगे तो वह धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने सीपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच एसीपी निर्मल सिंह को सौंपी गई। जांच के बाद बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं कई एफआईआर बता दें कि ग्लोबल इंनोवेटिव इमिग्रेशन एंड प्लेसमेंट के खिलाफ पहले भी दर्जनों एफआईआर दर्ज हैं। उक्त आरोपी 20 से ज्यादा लोगों से ऐसे की ठगी कर चुका है। करीब 2 दिन पहले भी आरोपी के खिलाफ तीन एफआईआर सिटी पुलिस ने दर्ज किए थे। जिसमें उसने कनाडा और पुर्तगाल भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें पेंडिंग भी चल रही है। जिनकी जांच के बाद जल्द अन्य एफआईआर भी दर्ज किए जाएंगे।
What's Your Reaction?