बरकट्ठा में सड़क हादसा:एक युवक की मौत,नही थम रहा सड़क हादसों में मौत का सिलसिला
हज़ारीबाग़ जिले के बरकट्ठा में थाना क्षेत्र के बरकट्ठा बगोदर पथ पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गया। घटना शनिवार की है। प्रखंड मुख्यालय के समीप हीरो होंडा शो रूम के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।घटना की सूचना पर बरकट्ठा थाना की पुलिस पहुंची।मृतक की शिनाख्त बगोदर थाना क्षेत्रान्तर्गत जरमुने निवासी मनोज रजक पिता रामु रजक के रूप में की गयी।जानकारी की मुताबिक मृतक बाइक से घर लौट रहे थे।इसी बीच रास्ते मे घटना घटी। घटना की खबर मिलते ही पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव,विधायक अमित कुमार यादव व बगोदर विधायक बिनोद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।कुछ देर के लिए जीटी रोड जाम हो गया। शव को बरकट्ठा थाना लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।गौरतलब हो कि सड़क निर्माण एजेंसी बीते 5 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रही है। कई जगह सड़क किनारे गड्ढा कर छोड़ दिया गया।वहीं सिक्स लेन निर्माण के दौरान सड़क किनारे फ्लेंक को भरा नही गया।ग्रामीणों का आरोप है कि डायवर्सन के पहले सुरक्षा मानक की कमी देखी जा रही है।जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है।अब तक दर्ज़नो सड़क हादसों में कई लोगो की मौत हो चुकी है। इधर बीते दिनों गोरहर बड़की टांड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुयी थी।आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो जीटी रोड जाम किया था।शनिवार का सड़क हादसा दिल दहला देनेवाली थी।बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने निर्माण एजेंसी को 15 दिनों का मोहलत दी है।मृतक को उचित मुआवजा और सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों का पुख्ता इंतजाम करते हुए कार्य को तेज गति से संपन्न कराने की हिदायत दी गयी।
What's Your Reaction?