एटीएम कार्ड बदल 40 हजार रु. निकाले
एटीएम कार्ड बदल 40 हजार निकाले जाने की प्राथमिकी हुलहुंडू की पार्वती लकड़ा ने दर्ज कराई है। बताया है कि 17 मार्च की शाम 4.45 बजे वह तुपुदाना स्थित बैंक अॉफ बड़ौदा की एटीएम से पैसे निकालने गई। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में आया और कार्ड बदल 40 हजार निकालकर फरार हो गया।
What's Your Reaction?