नगर में जगह-जगह खुले में ट्रांसफार्मर:हादसे की आशंका, जिम्मेदार अधिकारी ने दे रहे ध्यान
नगर में कई जगह बिजली के ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं, जो हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। खुले ट्रांसफार्मरों से नगर में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। बिजली कंपनी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।नगर में जहां देखो, वहां खुले और बेतरतीब ढंग से ट्रांसफॉर्मर नजर आ जाते हैं। इससे हादसों की आशंका बनी रहती है। जबकि बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इन्हें देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं। नगर में डीपी से बंदर चिपककर मरने की घटनाएं सामने आती रहती है। डीपी के समीप कूड़ा-कचरा भी पसरा रहता है। कचरे में आग लगने की आशंका भी बनी रहती है। कई जगह पर डीपी के आस-पास मकान भी बने है जिनको हमेशा डर बना रहता है। साथ ही डीपी के नजदीक पेड़ लगे हैं। विद्युत विभाग के जेई संजय शाक्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जहां भी ट्रांसफॉर्मर खुले होंगे। उन्हें सुधारने का कार्य किया जाएगा।
What's Your Reaction?