माता बगलामुखी यज्ञशाला में हवन व माता की चौकी आज
मोगा | स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित माता बगलामुखी यज्ञशाला में साप्ताहिक हवन यज्ञ और माता की चौकी का आयोजन 21 मार्च को किया जाएगा। मंदिर के संस्थापक आचार्य नंदलाल शास्त्री ने बताया कि शाम चार से रात्रि आठ बजे तक होने वाले माता बगलामुखी के यज्ञ में कोई भी श्रद्धालु आकर सर्वमंगल की कामना को लेकर घी, सामग्री की निशुल्क आहुति डाल सकता है। उन्होंने बताया कि माता की चौकी में भजन गायकों ने माता बगलामुखी की महिमा का गुणगान किया। श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी लगाया जाएगा।
What's Your Reaction?