सोनभद्र में 1497 स्थानों पर होगा होलिका दहन:घोरावल में सर्वाधिक 201 होलिका, एसपी बोले- सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार

सोनभद्र मे होली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बता दे कि इस बार सोनभद्र जिले में 1497 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिसको लेकर पुलिस ने होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सभी थानों में शांति कमेटी की बैठक भी कर ली है। एसपी ने बताया कि सभी थानाक्षेत्र में होलिका दहन कराने की तैयारी चल रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह पुलिस टीम पहले से ही गांवों में जाकर होलिका दहन वाले स्थानों को देखकर वहां की हर सूचना एकत्रित करने में जुटी हुई है। संबंधित गांवों में विवाद की स्थिति व अन्य विवाद में मारपीट जैसी अन्य जानकारी जुटा रही है। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति बनने पर जल्दी कंट्रोल किया जा सके। एसपी ने बताया कि सोनभद्र जिले में 24 मार्च को कुल 1497 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। जिसमें थाना क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज में 193, घोरावल में 201, शाहगंज में 69, चोपन में 70, करमा में 84, पन्नुगंज में 145, दुद्धी में 56, कोन में 49, ओबरा में 50, रामपुर बरकोनिया में 42, हांथीनाला में 17, जुगैल में 44, बीजपुर में 63, बभनी में 47, म्योरपुर में 51, विंढमगंज में 34, पिपरी में 51, अनपरा में 55, शक्तिनगर में 55, मांची में 38 और रायपुर में 83 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। वही होली की हुडदंग को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की कच्ची शराब पर विशेष नजर है। कच्ची शराब व्यवसायियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीम लगातार भट्ठीयों को तोड़कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन नष्ट कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि होलिका दहन व होली पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने की तैयारी चल रही है। थानों में बैठक कर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। हल्का और बीट चौकीदारों को भी सचेत रहने के लिए बता दिया गया है। पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Mar 22, 2024 - 15:42
 0  4
सोनभद्र में 1497 स्थानों पर होगा होलिका दहन:घोरावल में सर्वाधिक 201 होलिका, एसपी बोले- सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार
सोनभद्र मे होली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बता दे कि इस बार सोनभद्र जिले में 1497 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जिसको लेकर पुलिस ने होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सभी थानों में शांति कमेटी की बैठक भी कर ली है। एसपी ने बताया कि सभी थानाक्षेत्र में होलिका दहन कराने की तैयारी चल रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह पुलिस टीम पहले से ही गांवों में जाकर होलिका दहन वाले स्थानों को देखकर वहां की हर सूचना एकत्रित करने में जुटी हुई है। संबंधित गांवों में विवाद की स्थिति व अन्य विवाद में मारपीट जैसी अन्य जानकारी जुटा रही है। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति बनने पर जल्दी कंट्रोल किया जा सके। एसपी ने बताया कि सोनभद्र जिले में 24 मार्च को कुल 1497 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। जिसमें थाना क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज में 193, घोरावल में 201, शाहगंज में 69, चोपन में 70, करमा में 84, पन्नुगंज में 145, दुद्धी में 56, कोन में 49, ओबरा में 50, रामपुर बरकोनिया में 42, हांथीनाला में 17, जुगैल में 44, बीजपुर में 63, बभनी में 47, म्योरपुर में 51, विंढमगंज में 34, पिपरी में 51, अनपरा में 55, शक्तिनगर में 55, मांची में 38 और रायपुर में 83 स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा। वही होली की हुडदंग को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की कच्ची शराब पर विशेष नजर है। कच्ची शराब व्यवसायियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीम लगातार भट्ठीयों को तोड़कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन नष्ट कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि होलिका दहन व होली पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने की तैयारी चल रही है। थानों में बैठक कर त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। हल्का और बीट चौकीदारों को भी सचेत रहने के लिए बता दिया गया है। पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow